अरे मुन्ना भइया संभलकर! बॉयकॉट मिर्ज़ापुर को लेकर ओवर-कॉन्फिडेंस कहीं लंका न लगा दे
दिव्येंदू ने कहा है कि मुझे इस बॉयकॉट कैम्पेन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. जो लोग मिर्जापुर 2 के बॉयकॉट के लिए सामने आए हैं वो ये नहीं जानते कि उनकी तादाद से दो गुनी, तीन गुनी, चौगुनी तादाद उन लोगों की है जो मिर्जापुर सीजन 2 के रिलीज होने के इंतज़ार में हैं.
इसके अलावा उन्होंने बॉयकॉट करने वालों को मूर्ख करार देते हुए कहा है कि ये पेड ट्रेंड्स हैं जो उन लोगों ने कराए हैं जो नहीं चाहते कि मिर्जापुर सीजन 2 हिट हो. जबकि जो रेस्पॉन्स अब तक देखने को मिला है वो ये साफ कर देता है है कि मिर्जापुर सीजन 2 सफलता के सभी रिकार्ड्स तोड़ेगा. दिव्येंदू का मानना है कि ऐसे लोग उनकी नजर में दया के पात्र हैं.
वो तमाम लोग जो बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं उन्हें मिर्जापुर वाले ठेठ अंदाज में जवाब देते हुए शो में मुन्ना भइया बने शर्मा ने कहा है कि. बाहर निकल कर मत बोल देना लोगों के सामने. बहुत पड़ेगी तुमको. ध्यान रहे कि अपने एक इंटरव्यू में दिव्येंदू ने कहा था कि मिर्ज़ापुर के बाद व्यक्तिगत रूप से उनकी काया ही पलट गयी है. उनके कैरेक्टर को लोग इस तरह हाथों हाथ लेंगे इसकी कल्पना उन्होंने भी नहीं की थी.
दिव्येंदू के अनुसार अब वो जब भी कहीं जाते हैं खासतौर से उत्तर प्रदेश में, लोग उनका अभिवादन मुन्ना त्रिपाठी के रूप में ही करते हैं. दिव्येंदू का कहना है कि मिर्ज़ापुर ने न केवल उनके कैरेक्टर बल्कि उनको भी पहचान दी है जिसके लिए वो हमेशा सीरीज के निर्माता निर्देशकों के एहसानमंद रहेंगे.
गौरतलब है कि जिस तरह रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर एक सीरीज के बॉयकॉट के लिए सामने आया है उससे सीरीज के निर्माता निर्देशक और कास्ट काफी विचलित हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि निर्माता निर्देशक को सीरीज के दूसरे भाग से खासी उम्मीदें हैं. एक ऐसे वक़्त में जब सोशल मीडिया पर बॉयकॉट-बॉयकॉट खेला जा रहा हो और कमोबेश इसकी चपेट में पूरा बॉलीवुड आ गया हो तो इंडस्ट्री से जुड़े क्रिटिक्स भी इस बात को लेकर एकमत हैं कि अगर मिर्ज़ापुर सीजन 2 का बहिष्कार जनता करती है तो इसके दूरगामी परिणाम दुखद होंगे.
Comments
Post a Comment
If you have any doubt please let me know